RSS

About Us

 उत्तरप्रदेश के जिला जालौन की कोच तहसील अपना नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराये हुये है बात चाहे राजा महाराजाओं की हो या फिर महापुरुषो की सबका कोंच से गहरा रिश्ता रहा है कोंच अपने आँचल में ऐसी कई ऐतिहासिक घटनाएं छिपाये हुये जिनसे आधुनिक परिवेश में कोंच का अधिकांश नागरिक भी अनजान है साथ ही पुरातत्व विभाग की अनदेखी के चलते कोंच का इतिहास सिर्फ और सिर्फ इतिहास बनके रह गया। इस वेबसाइट के माध्यम से हम हर एक वो चीज आपके समक्ष लाना चाहते है जो अतीत से लेकर वर्तमान तक कोंच से जुडी हो।
कोंच को समर्पित इस साइड के माध्यम से हम कोंच के इतिहास के साथ साथ कोंच नगर से हर एक चीज डालने को प्रयासरत है जैसे पूर्व व वर्तमान साहित्यकारो की रचना , कोंच के विकास में कोंच के पत्रकारों का योगदान आजादी से लेकर आज तक चुने गए कोंच के जनप्रतिनिधियो की सूची वर्तमान में संचालित शिक्षा संस्थाओ की सूची इत्यदि।
जब आशीष और मार्गदर्शन के साथ साथ शुभकामनाये भी हो तो एक दिन वो सौभाग्यशाली पल आ ही जाता है जब सफलता की दहलीज पर हम खड़े होते है मुझे आशा ही नही विश्वास है कि आपका आशीष मार्गदर्शन एवं शुभकामनाये सदैव मेरे साथ है।

  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

0 comments:

Post a Comment